ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओबरा डैम से गुरुवार की दोपहर बीएससी की छात्रा ने छलांग लगा दी।घटना से पहले उसने अपने मोबाइल से परिजनों को मैसेज भी किया है।इसके बाद पहले मोबाइल बांध में फेंका और फिर खुद छलांग लगा दी।पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तलाश में जुट गई है।देर शाम तक छात्रा का पता नहीं चल पाया था।परिजन अभी घटना के कारणों के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।डाला निवासी चंद्रेश चौबे की बेटी श्रेया (20) ओबरा पीजी कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा थी।गुरुवार की दोपहर वह अपनी स्कूटी से ओबरा बांध पहुंची।बांध के प्रवेश गेट के पास स्कूटी खड़ी कर अंदर गई।इसके बाद मोबाइल से घर वालों को मैसेज भेजा।परिजन कुछ समझते तब तक, उसने बांध से छलांग लगा दी।भागते हुए वह घटनास्थल पर पहुंचे।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजने का किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को खोजबीन के लिए बुलाया।