डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
– ग्रामीण क्षेत्र की नदियों पर पुल व विश्वविद्यालय,, राजकीय शिक्षण संस्थान निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन
डाला। ओबरा विधायक व सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री ने बुधवार को मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात कर जनपद समेत क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री से सभी समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र समाधान कराने का अनुरोध किया।ओबरा विधायक राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि जनपद सोनभद्र व ओबरा विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है।यहां के निवासियों के मूलभूत सुविधाओं के लिए विकास खंड चोपन के बैरपुर नदहरी-कनहरा मार्ग व अमिरिनिया-चंचलिया मार्ग तथा करवरिया टापू मार्ग में विजुल नदी पर पुल का निर्माण इसके अलावा मीतापुर अगोरी मार्ग व बेलगडी़ पटवा टोला में सोन नदी पर पुल का निर्माण जनहित में होना अत्यंत आवश्यक है।इन नदियों पर जल्द पुल का निर्माण हो जाने से तमाम ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा प्रदान होगी। म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ के संलग्न पत्र पर विकासखंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत परनी में लगभग 50 एकड़ खाली पड़ी जमीन पर विश्वविद्यालय बनाया जाए।उक्त क्षेत्र में विश्वविद्यालय नहीं होने के कारण छात्र छात्राओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ओबरा इंटर कालेज जो पूर्व में राजकीय घोषित था जिसे शिक्षा विभाग द्वारा निजी शिक्षण संस्थान कर दिया गया है उस पर गहनता से विचार कर पुनः राजकीय शिक्षण संस्थान घोषित किया जाए ताकि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब निर्धन बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाई उत्पन्न न हो।इसके अलावा जनपद के ग्राम पंचायत सलखन, जुगैल, पनारी, कुलडोमरी में राजकीय इंटर कालेज की स्थापना कराई जाए जिससे दूर दराज शिक्षा ग्रहण करने जाने वाले अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को सुविधा मिल सके और शिक्षा ग्रहण करने से कोई भी वंचित न रहे।इन समस्याओं का समाधान हो जाए तो उक्त ग्राम पंचायतों के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा की सुविधा मिल सकेगी।राज्य मंत्री श्री गोंड ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।इस संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।