म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की म्योरपुर ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय योजनाओं से हुए कार्यों की उपनिदेशक विंध्याचल मंडल रामजियावन राम ने मंगलवार को समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने मातहत को तमाम दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर बड़ी संख्या में पंचायत विभाग के कर्मी मौजूद रहे।म्योरपुर विकास खंड की म्योरपुर ग्राम पंचायत पहुंचे उपनिदेशक रामजियावन राम ने सबसे पहले निर्माणाधीन अंतेष्ठी स्थल का निरीक्षण किया।उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और सुविधाओं की जानकारी ली।इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने वहां पर बैठकर बहुउद्देशीय योजनाओं की समीक्षा की।कार्य योजना में लिए गए कार्यों के सापेक्ष खर्च हुए धन की विस्तार से जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने बचे हुए धन को जल्द खर्च करने का निर्देश भी दिया।कहा कि जो भी कार्य हो गए हैं उनका भुगतान जल्दी कर दिया जाए।कहा कि शासन का निर्देश है कि जिस मद में धनराशि जा रही है उसका व्यय जल्दी होना चाहिए।जिससे यह पता चल कि विकास कार्य हो रहे हैं।इसके बाद डीडी ने कूड़ा पृथक्करण केंद्र का निरीक्षण किया और मातहतों को तमाम दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश दुबे, ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल, गणेश जायसवाल, ग्राम रोजगार सेवक भूपेंद्र गुप्ता, पंचायत सहायक आयुषी जायसवाल समेत बड़ी संख्या में पंचायत कर्मी मौजूद रहे।