म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। दुद्धी विकासखंड के करमडाँड़ ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी-बड़ी घास उगने से बच्चों को बरसाती कीड़े मकोड़े व जहरीले सांपों का खतरा बढ़ गया है।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तैनात सफाईकर्मी कभी कभार ही गांव में आता है, जिससे सफाई नहीं होती।स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार गॉड ने बताया कि 3 दिनों पूर्व गांव में सफाई कर्मियों का रोस्टर भी लगा था जिसमें न्याय पंचायत स्तर के लगभग 15 सफाई कर्मी आए थे।इस दौरान पूरे गांव के सड़क की पटरियों व प्रमुख स्थानों को साफ करना था परंतु रोस्टर में आए सफाई कर्मियों द्वारा सड़कों को कुछ ही दूरी की साफ सफाई करने के बाद फोटो खिंचवाकर सारे सफाई कर्मी चले गए और स्कूल परिसर में भी बड़ी-बड़ी घास खड़ी रह गई।ग्रामीण हरि सिंह ने बताया कि स्कूल के आसपास आए दिन जहरीले सांप निकलते रहते हैं इसके बावजूद स्कूल परिसर की साफ सफाई नहीं हो रही है जिससे कभी भी खतरा हो सकता है।स्कूल के सामने बड़ी-बड़ी घांस उगी हुई है और पीछे भी झाड़ियां जमी हुई है परंतु इसकी साफ सफाई नहीं की जा रही है, बच्चे खेलते कूदते झाड़ियों की तरफ चले जाते हैं जिससे कभी भी जहरीले कीड़े मकोड़े भी उन्हें काट सकते हैं, इसके बावजूद साफ सफाई नहीं की जा रही है।ग्रामीणों ने कहा है कि यदि जल्द साफ सफाई नहीं की गई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।