डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। स्थानीय नगर पंचायत अन्तर्गत चुड़ी गली में किसी मामले का जांच पड़ताल करने पहुंचे कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति के घर में घूसकर उसकी पिटाई करने से आक्रोषित लोगो ने डाला पुलिस चौकी पहुँच कर आरोपित पुलिस कर्मीयो के विरूद्ध कार्वाही की मांग पर अड़ गये।
घटना के सम्बंध में नगर पंचायत डाला के वार्ड नंबर सात चुड़ी गली निवासी रामदास पुत्र लाल बहादुर ने पुलिस चौकी में दिये तहरीर में बताया कि रविवार की सुबह लगभग 11 बजे वह अपने घर में साफ सफाई का कार्य कर रहा था।उसी दौरान डाला चौकी से आये आरक्षियों ने उसके घर का दरवाजा खोलवाया और घर के अन्दर घूसकर माँ-बहन की गाली देते हुए मारने पीटने लगे और उसके सर को दीवार से टकरा दिया।जिससे सर फूटकर चोटिल हो गया और खून बहने लगा।घायल रामदास के हल्ला कर शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गये जिसके बाद सभी सिपाही बोलेरो में सवार होकर फरार हो गये।आक्रोषित लोग मारपीट का कारण पूंछने चौकी पहुँच आरोपित पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्वाही किये जाने की मांग करने लगे।इस सम्बंध में पूछने पर चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट करने का मामला पुरी तरह झूठा है।जो तहरीर चौकी में रामदास ने दिया था वह आकर वापस ले गया है।ऐसा कही कोई मामला नहीं है।