सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया गया।यह इस कार्यक्रम का 112 वां संस्करण था। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण की व्यवस्था सदर विधायक ने आवासीय परिसर के कार्यालय कक्ष में की थी।यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना।कार्यक्रम में भाजपा के नेता व युवा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत पेरिस ओलम्पिक से की।इसके अलावा मोदी ने मैथ्स ओलंपियाड में जीत हासिल करने वाले भारतीय छात्रों को फोन पर बधाई दी।मोदी ने इसके अलावा फिर से लोगों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेने वाले अभियान के बारे में जागरूक किया।मोदी ने इसके साथ ही ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई के लिए एक विशेष केंद्र मानस की भी चर्चा की।मन की बात पर विधायक भूपेश चौबे ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है।मन की बात एक सामाजिक चेतना का माध्यम है जो प्रधानमंत्री ने जन-जन तक पहुंचाया है।प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आज के मन की बात कार्यक्रम में खेल, संस्कृति व सामाजिक उत्कर्ष के संदर्भ में व्यक्त किए गए विचार मूल्यवान हैं और देश की नई दिशा प्रदान करने वाला रहा। इस मौके पर ब्रम्हदत्त दूबे, श्याम दूबे, रजनीश रघुवंशी, मुस्ताक खान, शिब्बू चौबे, विकास मिश्रा आदि मौजूद रहे।