बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर अंतर्गत नेमना गाँव की तीन हजार आबादी फाल्ट के कारण 24 घण्टे से अंधेरे में नारकीय जीवन ब्यतीत कर रही है।बुधवार दोपहर से बिजली आपूर्ति बंद हुई तो गुरुवार को खबर लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नही हुई थी।बताया जाता है कि जर्जर उपकरण के कारण ट्रांसफार्मर के पास एबीसी केबिल जल गया है।वही उपभोक्ताओं का आरोप है कि दर्जनों बार जेई बिहारी लाल को फोन कर आपूर्ति बहाल कराने की गुहार लगाई गई लेकिन महोदय ने शिकायत पर संज्ञान ही नही लिया जिसके कारण अब बिजली के अभाव में पेयजल संकट खड़ा हो गया है।सबस्टेशन पर बात करने पर बताया गया कि लाइनमैन नही हैं जब आयेगें तो फाल्ट ठीक कराया जाएगा।गुरुवार को सुबह फोन करने पर बताया गया कि अभी पानी बरस रहा है जब बन्द होगा तो देखा जाएगा।बिजली वितरण निगम के कर्मियों की लापरवाही का आलम यह है कि फाल्ट ठीक करने के नाम पर विभाग के आपरेटर गाँवों में अपना चेला भेजते हैं और चेला मोटा कस्टमर ढूढते हैं यही कारण है कि जो फाल्ट महज आधा घण्टे में ठीक किया जा सकता था वह दो दिन से जस के तस पड़ा है।ग्रामीण अंचल में बारिश के मौसम में जहरीले जीवजंतुओं का खतरा लोगों को अलग से सता रहा है तो बच्चों की पढ़ाई लिखाई गृहणियों को खाना पीना बनाने में काफी मुशीबत झेलनी पड़ रही है।लोगों के घरों में रात तो क्या दिन में भी अंधेरा है।मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए लोग बीजपुर जा रहे हैं।एक्सईएन पिपरी दिलीप कुमार ने कहा हमको जानकारी नही थी, बात कर रहा हूँ तत्काल फाल्ट ठीक कराया जाएगा।