बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के घघरा गांव में बुधवार को सर्पदंश से नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई।बालक के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।जानकारी के अनुसार पप्पू 9 पुत्र विश्राम निवासी घघरा मंगलवार के शाम को बंधी के किनारे बकरी लेने गया था।शाम को करीब सात बजे बकरी लेकर घर आ रहा था।आते समय रास्ते में पप्पू के पैर पर ऐड़ी के पास किसी विषैले सर्प ने डंस लिया।पप्पू चीखते-चिल्लाते घर पहुंचा और परिजनों को बताया।परिजनों ने घर पर ही रातभर झाड़-फूंक कराते रहे लेकिन पप्पू की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। बुधवार को करीब आठ बजे पप्पू ने दम तोड़ दिया।पप्पू के मौत के बाद घर में चीख-पुकार शुरू हो गई।दोपहर बाद घरवालों ने घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।