बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। बभनी विभिन्न जल छाजन समितियों द्वारा सोमवार को भू-जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।विकास खण्ड बभनी के दरनखाड़, परसा टोला, मजीठ वाटर सेड मे नाबार्ड के सहयोग से जलागम विकास समिति के द्वारा भूजल के महत्व को लेकर आम जनमानस को जागरूक किया गया।सोमवार को जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दरनखाड़, परसा टोला व मजीठ गांव में स्थापित वाटर सेड मे भू-जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस भू-जल संरक्षण “जल संरक्षण का करो प्रयास जल ही है जीवन की आस” और “आओ हम संकल्प करें-जल बचत का कर्म करें” थीम के साथ भूजल संरक्षण कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक के पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख राम जीत परसाटोला में रेनु गुप्ता ग्राम प्रधान, मजीठ में डा वेद व्यास के द्वारा किया गया।उन्होंने कहा कि जल संरक्षण खेतों में तालाब बना कर, तालाबों का पुनरुद्धार कर, खेतों में मेड़बन्दी कर, रोक बांध, नालों बन्द कर, समान ऊंचाई पर अलग-अलग गड्ढे कर किया जा सकता है।गांव के किसानों द्वारा जल संरक्षण एवं संचयन के क्षेत्र मे कार्य किया जा रहा है।भू जल संरक्षण को लेकर किसानों को शपथ दिलाई गयी। परसा टोला वाटर सेंड के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा वेद व्यास ने ग्रामीणों को जल संचय के फायदे बताए।इनके द्वारा “जल के लिए चल” विषय पर आधारित गांव के किसान की रैली का फ्लैग आफ किया गया, रैली निकाल ग्रामीणों को जागरूक किया गया।परसा टोला में डा वेद व्यास द्वारा पौध रोपण कर जल संचयन के बारे भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम में दिनेश गुप्ता, रामलल्लू, तुकाराम, राजेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, तुलसी राम प्रजापति कुंवर सिंह, रामसुभग, सीता कुंवर, पूजा, कलावती देवी, भगवती देवी, अशोक कुमार एवं समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।