विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाने के ठीक सामने दिगंबर खड़ा अयोध्या से संबंध श्री राम मंदिर पर आज गुरु पूर्णिमा के पर्व पर मंदिर के महंत मनमोहन दास के निवास पर 24 घंटे अखंड कीर्तन के पश्चात शिष्यों का जमावड़ा लगा रहा, लोग गुरु के चरणों में यथाशक्ति अपना भाव समर्पित कर रहे थे तथा गुरु उन्हें अपने आशीर्वचन से सींच रहे थे।वहीं कल्याण मंडप पर गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा प्रज्ञा मंडल विंढमगंज के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं मुंडन संस्कार एवं विद्यारंभ संस्कार नगवा से आए व्यास पीठ पर बैठे शिव कुमार एवं विजय कुमार के द्वारा संपन्न कराया गया एवं साथ ही 500 फलदार एवं इमरती पौधों का भी वितरण कर वृक्षारोपण व संरक्षण के लिए संकल्पित कराया गया।जिसमें आम, नींबू, कटहल, अमरूद, अनार एवं सागौन आदि रहा।कार्यक्रम के बाद भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमें लोगों ने भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हुलास राम यादव एवं रामदास कुशवाह के देखरेख में सकुशल संपन्न हुआ जिसमें प्रज्ञा मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।इस मौके पर राजेश केसरी, राजेश, डॉ रूप नारायण गुप्ता, दीपक गुप्त, राम जन्म गुरुजी, फूलचंद यादव, शिवकुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, प्रेमचंद कुशवाहा, डॉ अखिलेश कुशवाहा, संतोष यादव, प्रभात कुमार, अनुराग आदि उपस्थित रहे।