डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। तेलगुड़वा से कोन संपर्क मार्ग को लेकर राष्ट्रीय जनता पार्टी संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जायसवाल के नेतृत्व में शनिवार को लगभग ग्यारह बजे तेलगुड़वा तिराहे पर विरोध प्रदर्शन कर सड़क निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन ओबरा उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।जानकारी के अनुसार सन 2012 में तेलगुड़वा से कोन, कचनरवा, विण्ढ़मगंज तक सड़क निर्माण कार्य करवाया गया था जहा बीते एक वर्ष बाद से उक्त सड़क की दशा बिगड़ती चली गई जिससे कारण रहवासियों को आवागमन में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।वहीं 50 से 60 कि०मी० के क्षेत्र में रहने वालो को एक दशक से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील होने से कई बार तो गर्भवती बहनों की जाने जा चुकी है।50-60 कि0मी0 की दूरी तय करने में 2 से 3 घण्टे का समय जर्जर सड़क होने की वजह से लगता है।तेलगुड़वा से कोन कचनरवा संपर्क मार्ग को पुनः सड़क निर्माण जल्द से जल्द नहीं करवाया गया तो हम सभी लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।इस दौरान दिनेश कुमार जायसवाल, शुभम जायसवाल, संतेश्वर कुशवाहा, श्रीराम जायसवाल, दीपक कुमार, अविनाश, बृजेश कुमार, मोनू वर्मा, सोनू भारती, निर्भय जायसवाल, लोकेश प्रजापति, दीपू शर्मा, विकास साहनी आदि लोग मौजूद रहे।