बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा टोला लहबरवा की एक महिला की मौत प्रसव के दौरान हो गई जबकि बच्चा जिंदा है।पीड़ित परिजन स्थानीय थाने में तहरीर देकर लापरवाही करने के आरोप में एनम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है।पीड़ित रामनारायण पाल ग्राम जरहा टोला लहबरवा ने बताया की मेरी पत्नी सुशीला ४४ वर्ष को गुरुवार की सायं प्रसव पीड़ा शुरू हुआ तो स्थानीय एनम केंद्र पर ले गए जहा एनम ने लापरवाही पूर्वक डिलेवरी करवाया जिससे मेरी पत्नी सुशीला ४४ वर्ष की मौत हो गई।वही बच्चा जिंदा है।हृदय विदारक इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर जुटे ग्रामवासियो का आरोप है कि ऐनम खुलेआम पैसा लेकर डिलेवरी का कार्य अपने घर पर करवाती हैं।पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।इस मामले एनम का कहना था की रामनारायण पाल अपने पत्नी सुशीला को लेकर तीन दिन पहले दिखाने के लिए हमारे स्वास्थ्य केंद्र पर आए थे मैने उनसे साफ कहा था की इनकी हालत बहुत गंभीर है। आयरन और खून ले जाकर चढ़वा ले लेकिन इन्होंने एक भी सुना गरुवार की सायं फिर मेरे घर आ गए और बाहर चबूतरे पर लेटा दिए, बोले आप डिलेवरी करवाए हमने मना किया बावजूद इन लोगो ने हमारी एक नहीं सुनी, जब पीड़िता प्रसव पीड़ा से कराहने लगी तो मैने बच्चे का जन्म कराकर तत्काल खून चढ़ाने के लिए भेजा रास्ते में पीड़िता की मौत हो गई। पीड़िता सात बेटियो के बाद आठवां लड़के का जन्म हुआ है।शुक्रवार की सुबह इनके परिजन शव को हमारे घर के सामने रख कर अनावश्यक हंगामा करने लगे।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया की मृतका के परिजन पोस्टमार्टम कराने के साथ कार्रवाई की मांग तहरीर देकर किए हैं।शव को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान पति बिनोद भारती के मौजूदगी में पंचनामे की कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया गया।रिपोर्ट व जांच पड़ताल के पश्चात जो सत्यता सामने आएगी, उस आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।