बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में बुधवार की रात जंगल खाते की जमीन पर जोत कोड करने के आरोप में फारेस्ट विभाग ने एक महिला समेत कुल सात लोगों पर केस दर्ज कर मौके से दो ट्रैक्टर पकड़ कर जायका कालोनी में लाकर सीज कर दिया।पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से वन भूमि पर अबैध कब्जा कर रहे कब्जेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है।जानकारी के अनुसार महुली कम्पार्ट मेन्ट नम्बर सात के आरक्षित वन क्षेत्र में गिरदावल पुत्र जगदीश विश्वकर्मा, राजकुमारी पत्नी गिरदावल विश्वकर्मा, सन्तोष व अरबिंद विश्वकर्मा पुत्रगण गिरदावल विश्वकर्मा सभी निवासी ग्राम पंचायत महुली टोला जलजलिया ट्रैक्टर से जोत कोड कर आरक्षित जंगल क्षेत्र की जमीन पर कब्जा कर रहे थे।वहीं दूसरी ओर जरहा ग्राम पंचायत के टोला मोखना कम्पार्ट मेन्ट नम्बर तीन में आरक्षित वन भूमि पर इन्द्र कुमार पुत्र रामप्रताप, रामप्रताप पुत्र प्रह्लाद, कपिलदेव पुत्र अच्छेलाल निवासीगण ग्राम पंचायत जरहा टोला मोखना ट्रैक्टर से जोत कोड करा कर जंगल खाते की आरक्षित वनभूमि पर कब्जा करने में लगे हुए थे।संयुक्त रूप से गठित वन विभाग और पुलिस की टीम ने दोनों जगह से ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जायका कालोनी बीजपुर में लाकर सीज कर दिया।मौके पर जोतकोड में संलिप्त एक महिला समेत सात लोगों पर वन अधिनियम की धारा 5/26 के अंतर्गत केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी।इस दौरान रेंजर राजेश सिंह, डिप्टी रेंजर रामसुख सिंह, लवलेश सिंह सहित अनेक वन कर्मी मौजूद थे।