चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। ग्राम सभा सिन्दूरिया में आदित्य नारायण पांडेय के निवास स्थान पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन 7 जुलाई से 13 जुलाई तक एक सप्ताह चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा के सत्यम दिवस के दिन कथा व्यास आचार्य कौशलेंद्र दास शांडिल्य जी महाराज श्री धाम वृदावन के द्वारा एव यज्ञ की प्रक्रिया यज्ञाचार्य पंडित नीरज मिश्रा के द्वारा सुबह श्रीमद् भागवत कथा मंत्र द्वारा भगवान का पूजा अर्चना पाठ व ग्राम क्षेत्र के लोगों द्वारा फेरी लगाया गया।वही शायम कालीन मे कथा के माध्यम मे श्रीमद्र भागवत ज्ञान महायज्ञ का सप्तम दिवस कथा के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के द्वारा कंश वध एवं सुदामा चरित्र के साथ कथा का विश्राम दिवस कर क्षेत्र के समस्त भक्त गण कथा सुन कर पूर्ण आन्द मय हो गये भगवान की आरती पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।वही रविवार को यज्ञाचार्य पंडित नीरज मिश्रा के द्वारा एक सप्ताह से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा को जजमानों के साथ मंत्र के द्वारा हवन पूजन संपन्न किया गया।वहीं कथा समापन के पश्चात भजन का आयोजन किया गया जहां बनारस से आये संजय तिवारी पंकज तिवारी (चाचा भतीजा) की शानदार जुगलबंदी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।इनके साथ तबले पर दीपक यादव ने संगत किया अंत में आये हुए भक्त गणो ने विशाल भडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन कर्ता प्रभु नारायण पांडेय, शीतला प्रसाद पांडेय, आदित्य नारायण, अस्वपति नारायण पांडेव, एवं समस्त पांडेय परिवार आदि उपस्थित रहे।