चोपन (मनोज चौबे)
– हम सबके जीवन में पौधों का है बड़ा योगदान- संजीव गौड़
चोपन। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ओबरा विधानसभा क्षेत्र के रेलवे इंटर कॉलेज चोपन में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ शामिल हुए।जहां स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ मंत्री ने पौधरोपण किया। इस दौरान दर्जनों पौधे रोपे गए।कार्यक्रम में मंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ओबरा विधानसभा क्षेत्र में हजारों पौधे लगाएं जा चुके और अधिक से अधिक पौधे लगवाए जा रहे है।हम सब की जिंदगी में पौधों का बड़ा योगदान है यदि पौधे नहीं होंगे तो हमारी जिंदगी भी नहीं होगी।इसलिए हम सबको संकल्प लेना होगा कि सभी अपनी मां के नाम, अपने परिजनों के नाम और अपने नाम एक पौधा अवश्य लगाएं।उन्होंने कहा कि पौधा केवल लगाएं नहीं, उनको बचाने के लिए भी संकल्प लें।उसकी लगातार देखभाल करें।जब तक कि वह पौधा पेड़ न हो जाए।नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता फैलाना है।छात्रों को पर्यावरण की महत्ता, पेड़ों के लाभ और उनकी देखभाल के बारे में जानकारी दी।इस प्रकार के अभियानों से छात्रों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ती है।मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित किया और कहा कि सभी लोग सिर्फ एक एक पौधे लगाएं और उसके संरक्षण का संकल्प ले निश्चित ही एक ना एक दिन आपके द्वारा लगाया गया फलदार वृक्ष आपके जीवन का सबसे मीठा फल देगा।विद्यालय में हुए इस कार्यक्रम के लिए प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार ने आए हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रहरी ने किया।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, ब्रिजेश सिंह, मनोज चौबे,जीतू सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल,घनश्याम चौधरी, दयाशंकर मौर्या, मनोज सोलंकी, ब्रिजेश पांडेय, मुन्नर साहनी, धर्मशिला देवी, सबनम मिश्रा, विकास सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।