विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल, पकरी व धूमा में गुरुवार को हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मौजूद डॉक्टर मनोज तिवारी ने ग्रामीणों को जनसंख्या नियंत्रण करने हेतु विभिन्न तरह के उपाय व सुझाव के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।इस मौके पर ग्राम पंचायत के एकत्रित ग्रामीण महिलाओ व पुरुषों को जनसंख्या नियंत्रण के तहत सुझाव देते हुए “हम दो, हमारे दो” “बच्चे दो ही अच्छे” के नारों के साथ डॉक्टर मनोज तिवारी ने कहा कि आज पूरे देश की जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ती चली जा रही है जिसका दुष्परिणाम हम, आप, सभी को झेलना पड़ रहा है।जब तक हम महिला, पुरुष के अंदर समझदारी व जिमेदारी नहीं आएगी तब तक जनसंख्या नियंत्रण नहीं हो सकती है।अगर बच्चे दो ही अच्छे के तर्ज पर आप संकल्पित रहेंगे तभी आप स्वयं को व बच्चों को पौस्टीक भोजन अच्छी शिक्षा, शारीरिक विकास करा पाएंगे।ज्यादा बच्चे होने से आपकी पूरी गृहस्थी खराब होने लगती है।आप अपने परिवार का सही तरीके से भरण पोषण नहीं कर पाएंगे।जब आप जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए मिलने वाली सुविधा जैसे निरोध, कॉपर टी, गर्भनिरोधक गोलियां, महिला पुरुषों का नसबंदी के साथ-साथ खुद पर काबू करने लगेंगे तभी आपका, समाज का, परिवार का, गांव का, अंत में देश का उत्थान विकास होने लगेगा।इसलिए आज हम सभी एकत्रित लोग यह संकल्पित होंगे कि आज से हम जनसंख्या नियंत्रण पर पूरा काबू पाने के लिए तैयार हैं।इस मौके पर केवाल ग्राम प्रधान दिनेश प्रसाद यादव, पकरी ग्राम प्रधान ज्वाला प्रसाद, धूमा ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव समेत सोमारू सिंह, केशव प्रसाद, रामविचार, विजय शंकर यादव, संजय चौरसिया, फूलमती देवी, कबूतरी देवी, आशा देवी, समुद्री देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्रित थे।