रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। नगर पंचायत की पेयजल परियोजना की मुख्य पाइपलाइन के मरम्मतीकरण के कारण मुर्धवा एवं खाड़पाथर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चार दिनों तक बाधित रहेगी।इस दौरान पानी की कमी वाले वार्डों में टैंकर के माध्यम से आपूर्ति किया जाएगा।रेणुकूट नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ललन प्रसाद यादव ने बताया कि निहाईपाथर गांव में स्थापित पेयजल परियोजना की मुख्य पाइपलाइन कई स्थानों पर डैमेज हो गई है।जिससे सुचारू पेयजल आपूर्ति करने में परेशानी आ रही है।जंगल और पहाड़ के रास्ते आए इस पाइपलाइन को दुरुस्त करने में चार दिन का समय लग सकता है।पाइपलाइन के मरम्मतीकरण का कार्य निकाय प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।अनुरक्षण कार्य अवधि के दौरान पाइप लाइन द्वारा वार्डों में पेयजल आपूर्ति किया जाएगा। हालांकि जिन इलाकों में पानी की अधिक किल्लत होगी वहां पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए टैंकर के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित किया जाएगा।