बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। जरहा वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत नेमना गाँव के झुरहा टोला में कम्पार्ट मेन्ट नम्बर पाँच में शनिवार की रात जंगल की जमीन पर अबैध तरीके से जोतकोड करने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने ट्रैक्टर सहित चालक और जोतकोड कराने वाले को मौके से पकड़ लिया।ट्रैक्टर को वन विभाग के जायका कालोनी में लाकर सीज कर वन अधिनियम की धारा में तीनो पर केस दर्ज किया गया।रेंजर जरहा राजेश सिंह ने बताया कि मामले में ट्रैक्टर मालिक कलवन्त राम पुत्र इंदल प्रसाद जोतकोड कराने वाले विजय कुमार पुत्र अन्नेलाल, ट्रैक्टर चालक सत्यकुमार पुत्र रामदेव बियार के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धारा 5/26 के अंतर्गत केस दर्ज कर सम्बन्धित न्यायालय के लिए भेज दिया गया।रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि अबैध तरीके से जंगल की जमीन पर लगभग एक बीघा में ट्रैक्टर से जुताई किया जा चुका था और लगभग डेढ़ बीघा जमीन पर खड़े पेड़ पौधे काटा गया है केवल जुताई करना बाकी था कुल ढाई बीघा जंगल के जमीन पर कब्जा करने की योजना थी।इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से वन रेंज की टीम ने तत्काल मौके पर पहुँच कर ट्रैक्टर सहित तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर रेंज कार्यालय लाकर विधिक कार्रवाई कर केस दर्ज कर दिया है।