डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। डाला-ओबरा मार्ग पर स्थित बिल्ली रेलवे क्रासिंग के पास स्थित विकास नगर कालोनी में विद्युती करण न होने से आज भी लोग अंधेरे में जीवनयापन करने को मजबूर है।विद्युती करण न होने से परेशान लोगो ने रविवार को प्रदर्शन कर जिम्मेदारो के प्रति आक्रोष जताया।बिल्ली मार्कुण्डी ग्राम पंचायत के कोठा टोला क्षेत्र में बिल्ली रेलवे क्रासिंग के पास विकास नगर कालोनी में सैकड़ो की संख्या में लोग विगत चार वर्षो से निवास करते आ रहे हैं।लगभग पचासो घर वाले इस कालोनी में अबतक विद्युती करण नहीं हो सका है।जिसके कारण वर्षो से लोग अंधेरे में जीवनयापन करने को मजबूर है।विद्युती करण न होने से आक्रोषित लोगो ने प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर आक्रोष जताया।प्रदर्शन कर रहे सुमन, रीना शर्मा, शारदा, सुशीला, प्रेमवती देवी, गीता, गायत्री, अभिषेक पटेल, पियुष मौर्या, प्रेमनाथ, चिन्तामणी, छोटेलाल, कैलाश शर्मा, पूनम देवी, अमीत, अरूण कुमार, रमेश यादव, प्रवीण, विजय, दीपू केशरी आदि लोगो ने कहा कि विकास नगर कालोनी में विद्युती करण कराये जाने को लेकर एसडीएम, डीएम, क्षेत्रीय प्रतिनिधियो और विद्युत विभाग के अधिकारियो को कई बार पत्रक देकर विद्युती करण कराने की गुहार लगाया गया लेकिन जिम्मेदारो द्वारा हर बार केवल कोरा आश्वासन ही दिया गया।अधिकारियो और प्रतिनिधियो के यहा चक्कर काटते काटते लोग थक हार चुके हैं।लोगो ने कहा कि हर बार पीसीएल विभाग द्वारा स्टीमेट बनाकर भेजे जाने की बात कही जाती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियो की लापर्वाही के कारण आज तक विद्युती करण नहीं हो सका।लोगो ने कहा कि विकास नगर कालोनी के पास से होकर ग्यारह हजार की विद्युत लाईन गई है।जहाँ से कम खर्च में एक- दो विद्युत पोल लगाकर विद्युत ट्रांसफार्मर लगा दिया जाए तो फिलहाल सभी के घरो तक केबुल के सहारे लाईन की सप्लाई पहुँचाई जा सकती है।इसके बाद भी विद्युत विभाग उदासिन बना हुआ है।लोगो ने कहा कि अगर जल्द ही विद्युती करण नहीं किया गया तो लोग मजबूर होकर सड़क पर उतरने को बाध्य होगें।इस अवसर संतोष शर्मा, मीना गोयल, एसके भंडारी, सतेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।