सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। जिले के एआरटीओ कार्यालय में शुक्रवार को परिवहन विभाग की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें वरिष्ठ सहायक सहित अन्य कर्मचारी को विदाई दी गई।आपको बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी के तहत ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों का भी ट्रांसफर किया गया था।इस क्रम में वरिष्ठ सहायक राम कुंवर खरवार, गुड़वंती देवी व प्रवर्तन सिपाही अमरेश का गैर जनपद तबादला होने पर विदाई किया गया।वही प्रवर्तन सिपाही कैलाश सोनकर के सेवानिवृत होने पर माला, बुके, साल, स्मृति चिन्ह आदि देकर विदाई किया गया।कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) धनवीर यादव ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले को हमेशा प्रशंसा मिलती है।समारोह में एआरटीओ राजेश्वर यादव ने लिपिक व सिपाही के कार्यों की सराहना किया।संभागीय निरीक्षक आलोक यादव ने कहा कि सभी लोगों को अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए विभाग को अपनी कार्यशैली से आगे बढ़ाना चाहिए।साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए।नौकरी में तबादला होना एक प्रशासनिक व्यवस्था है।इस मौके पर लिपिक कृपांकर दूबे, डीवीए अनुप सिंह, सारथी हरिओम सिंह, अशोक पाण्डेय, राजू सिंह, सोनू सिंह आदि रहे।इस दौरान विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया।