डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। चोपन थाना क्षेत्र के बसुधा में शुक्रवार की सुबह किशोर का शव लेकर आई एम्बुलेंस को ग्रामीणों ने रोक लिया।एम्बुलेंस रोके जाने की सूचना पर पहुची चोपन पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर वार्ता का हल निकाल कर एम्बुलेंस को दोपहर तक छुडा कर वापस भेजा। जानकारी के अनुसार महाबीर चेरो उम्र लगभग 13 वर्ष पुत्र गुरुनानक चेरो निवासी बसुधा कुछ लोगों के साथ बागपत जिले के बडौत गांव में एक ठेकेदार के यहाँ गन्ना कटाई काम करने गया था, जो गुरुवार की सुबह ग्यारह बजे महाबीर चेरो का ट्रैक्टर पलटने से गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए बागपत के जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया, मृत घोषित होने के बाद ठेकेदार ने शव को बागपत जिले से पोस्टमार्टम कराकर चोपन थाना अन्तर्गत बसुधा गांव एम्बुलेंस से भेज दिया।एम्बुलेंस में शव को देखकर ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को रोककर मुवावजे की मांग करने लगे।एम्बुलेंस को रोके जाने की सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुँच गई और ठेकेदार से वार्ता करके मृतक के पिता गुरुनानक चेरो को ढाई लाख रुपये खाते में देकर समझौता कराया गया।इस सन्दर्भ में चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि मामला एम्बुलेंस को मुवावजा कम मिलने की बात को लेकर रोका गया था, घटना अन्य जनपद में हुई थी, दोनो पक्षों ने आपस में मिल बैठे कर मामले का हल निकाल लिया और एम्बुलेंस वापस अपने जनपद को चली गई।