सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– 7 शिक्षक, 4 शिक्षामित्र व 2 अनुदेशक मिले अनुपस्थित
– अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ बीईओ ने बीएसए को लिखा पत्र
सोनभद्र। ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने के बाद शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार ने विकास खंड के दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।जिसमें कंपोजिट विद्यालय धरतीडाड 8 बजकर 10 मिनट पर बंद पाया गया।कार्यरत तीन शिक्षक मुकर्रब अली प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक अनिल कुमार यादव, नेहा वर्मा अनुपस्थित रहे।बच्चे परिसर में खेलते पाए गए।वही कंपोजिट विद्यालय इंजानी में 8 बजकर 20 मिनट पर निरीक्षण किया गया।कुल छात्र नामांकन 214 के सापेक्ष 114 बच्चे उपस्थित रहे।जहाँ तेजबली सहायक अध्यापक, रीता कुमारी शिक्षामित्र, व जीविता अनुदेशक अनुपस्थित मिले।इसके बाद प्राथमिक विद्यालय बुडा कुल छात्र नामांकन 69 के सापेक्ष 50 बच्चे उपस्थित रहे।विद्यालय में प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार जायसवाल उपस्थित मिले।वहीं सहायक अध्यापक अंगद राजभर व शिवानंद अनुपस्थित मिले।उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटा पिंडारी में छात्र नामांकन 160 के सापेक्ष 85 उपस्थित मिले।प्रधानाध्यापक हीरिश कुमार साह उपस्थित मिले।सहायक अध्यापक रुचि सिंह, संगीता चौधरी निरीक्षण के समय उपस्थित हुई।जिन्हें समय को ध्यान रखें कि चेतावनी दी गई।वहीं रंजना दूबे अनुपस्थित रहीं।प्राथमिक विद्यालय कोटा पिंडारी में सुबह 9 बजे निरीक्षण के दौरान 120 छात्र नामांकन के सापेक्ष 75 बच्चे उपस्थित रहे।प्रभारी शिक्षक सतीश यादव व शिक्षा मित्र कलावती उपस्थित पाई गई।प्राथमिक विद्यालय मनरहवा में 72 नामंकन के सापेक्ष 34 बच्चे उपस्थित रहे। प्रभारी शिक्षक संतोष कुमार जायसवाल, शिक्षामित्र अर्चना, सन्तोष कुमार उपस्थित मिले।यूपीएस नागराज में 50 नामांकन के सापेक्ष 39 बच्चे उपस्थित रहे।यहाँ प्रभारी शिक्षक अनिल द्विवेदी उपस्थित रहे।यूपीएस झीलो में 70 नामांकन के सापेक्ष 49 बच्चे उपस्थित रहे।प्रभारी शिक्षक पवन सुकलेश, सहायक अध्यापक आदर्श दीक्षित शिक्षण कार्य करते पाए गए।कंपोजीट विद्यालय खमहरिया में 221 नामांकन के सापेक्ष 109 बच्चे उपस्थित रहे।प्रभारी शिक्षक राहुल सोनकर, रविशंकर सिंह, उपस्थित मिले।वही मुरली पांडेय चिकित्सकीय अवकाश पर रहे।प्राथमिक विद्यालय खम्हरिया में 71 नामांकन के सापेक्ष 50 बच्चे उपस्थित रहे। प्रभारी शिक्षक मनीषा सिंह, शिक्षा मित्र ललिता देवी उपस्थित मिली।सहायक अध्यापक पदमिनी सिंह 3 जुलाई से लगातार अनुपस्थित मिली।प्राथमिक विद्यालय झीलों में नामांकन 102 के सापेक्ष 57 बच्चे उपस्थित रहे।प्रभारी शिक्षक स्वेता जायसवाल, सहायक अध्यापक ज्योति मौर्या दयानन्द शिक्षामित्र शिक्षण कार्य करते पाए गए।प्राथमिक विद्यालय झील्लीमहुआ में नामांकन 105 के सापेक्ष 64 बच्चे उपस्थित रहे।विद्यालय में प्रभारी शिक्षिका संगीता उपस्थित रही।शिक्षामित्र लालजी हस्ताक्षर बना कर गायब रहे, सविता शिक्षामित्र अनुपस्थित, रीता वर्मा शिक्षामित्र एक जुलाई से लगातार अनुपस्थित चल रही है।प्राथमिक विद्यालय उतरी टोला नौडीहा नामांकन 21 के सापेक्ष 12 बच्चे उपस्थित रहे। प्रभारी शिक्षक सुनेश्वर गुप्ता उपस्थित रहे।वहीं साहुद अहमद एक जुलाई से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। निरीक्षण के बाद बीईओ ने अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों पर कारवाही हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को संस्तुति प्रेषित कर दिया गया।बीईओ विश्वजीत कुमार ने बताया की सभी शिक्षक प्रेरणा पोर्टल पर बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराये साथ ही एमडीएम खाने वाले बच्चों को प्रेरणा पोर्टल दर्ज किया जाये।