रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। रेणुकूट वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिर्जापुर मंडल के मुख्य वन संरक्षक मनीष मित्तल ने कहा कि 34 वर्ष की सेवा के उपरांत सेवानिवृत होने पर इतना लंबा और बेदाग कैरियर बिना परिवार के सहयोग से नहीं होता परिवार ने इसके लिए बहुत कुर्बानी दी है।आदमी जिस दिन अपनी नौकरी शुरू करता है उसी दिन सेवानिवृत्ति की तिथि तय हो जाती है।विदाई की बेला तो सभी सरकारी कर्मचारियों के जीवन में आती है जो दुखदाई होती है परंतु सेवानिवृत्ति के बाद सभी लोग एक छोटी पगडंडी से निकलकर हाईवे पर आ जाते हैं तब उनके तमाम बंधन और बंदिशें छूट जाती है और वह सामान्य रूप से अपना जीवन व्यतीत करते हैं।तब उनके पास कहीं भी जाने या कुछ भी करने का विकल्प मौजूद रहता है।किसी सरकारी कर्मी के बारे में बात होती है तो उसके तीन आयाम को देखा जाता है।पहले व्यवहार के बिना आप अच्छे अधिकारी या कर्मचारी नहीं हो सकते, नौकरी के दौरान आपको उसका तकनीकी ज्ञान भी होना चाहिए और साथ ही साथ प्रशासनिक दक्षता भी होनी चाहिए।यह सभी चीज सेवानिवृत हो रहे प्रभागीय वन अधिकारी में मौजूद थी जो उन्हें एक अच्छा अधिकारी बनाती है।सेवानिवृत हो रहे स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आप जिस भी जगह रहे वहां सबसे अच्छा बनने का प्रयास करें तो आपको खुद ही सभी से उचित सम्मान मिलने लगेगा।आप कहीं भी काम करिए पर कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार भी होना चाहिए तभी उनका साथ भी हर काम में मिलेगा जिससे हम बेहतर काम कर सकते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मिले कर्मचारियों और अधिकारियों के अच्छे सहयोग की तारीफ़ की जिससे उनका कार्यकाल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस दौरान तमाम अन्य वक्ताओं ने भी उन्हें सेवानिवृत्ति पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।इस दौरान डॉ भानेन्द्र सिंह, चाँदप्रकाश जैन, ममता सिंह, उषा देवी, मनमोहन मिश्रा धीरेंद्र कुमार मिश्रा, अनुराग प्रियदर्शी, कुंज मोहन वर्मा, संजय शर्मा, राघवेंद्र कुमार, राजीव दुबे समेत बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।