म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुडपान में सोमवार की सुबह एक हरा पेड़ काट देने के बाद हडकंप मच गया।ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है।म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुडपान में सोमवार की सुबह पेड़ काटने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया।ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के कर्ताधर्ता लोगों द्वारा हरे पेड़ को काटा गया है।उन्होंने कहा कि इस वर्ष भीषण गर्मी इसी वजह से पडी कि पेड़ों की संख्या कम हो रही है।ऐसे में पेड़ लगाने की बजाय काटे जा रहे हैं।मामले को गंभीरता से लेते हुए वन महकमा पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।इस संबंध में वन दरोगा विजेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।