चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। नगर में स्थित भूमि संरक्षण विभाग में तैनात भूमि संरक्षण अधिकारी बलजीत बहादुर वर्मा पर उनके अधिनस्थ कर्मचारियों ने मानसिक शोषण के विरुद्ध लगातार कई दिनों तक कार्य का बहिष्कार करने के साथ ही लखनऊ तक उच्चाधिकारियों के समक्ष भूमि संरक्षण अधिकारी के उपर कार्यवाही की मांग को लेकर आवाज बुलंद किया गया।जहां कृषि निदेशक डॉ जितेन्द्र कुमार तोमर द्वारा कमलेश कुमार सिंह जिला कृषि अधिकारी झांसी को भूमि संरक्षण अधिकारी चोपन सोनभद्र में नवीन तैनाती की है।गौरतलब है कि चोपन में तैनात भूमि संरक्षण अधिकारी बलजीत बहादुर वर्मा के उपर लगभग एक वर्ष पूर्व भी आरोप लग चुका है, जहां एक कर्मचारी द्वारा मानसिक शोषण की वजह से आत्महत्या का प्रयास भी किया गया था जिसके बाद उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था परन्तु अपने हठधर्मिता और तानाशाही रवैया की वजह से एक बार फिर भूमि संरक्षण अधिकारी बलजीत बहादुर वर्मा सुर्खियों में आये जहां दर्जनों कर्मचारियों ने मानसिक शोषण का आरोप लगाकर आफिस में ताला जड़ कार्य से विरक्त हो गये थे और कृषि मंत्री सहित उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर भूमि संरक्षण अधिकारी के उपर कार्यवाही की मांग कर रहे थे जिसके बाद रविवार को क़ृषि निदेशक द्वारा बलजीत बहादुर वर्मा का अनयत्र स्थानांतरण कर दिया गया।