विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग दो वर्ष पूर्व एन एच 75 मूडिसेमर से कुदारी तक लगभग 24 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क योजना पर लगभग 30 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण का कार्य कराया गया था जो पुरी तरह से उखड़ कर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है।साथ ही साथ रोड के पटरिया पर अतिक्रमण होने के कारण आवागमन में काफी परेशानियां का सामना होने के कारण रविवार को दर्जनों ग्रामीणों ने रोश व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया तथा जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग मूडिसेमर से पटेल नगर, हरपुरा, बैरखण़ होते हुए कुदारी तक लगभग 24 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का नवीनीकरण लगभग 30 लख रुपए की लागत से 2 वर्षों पूर्व ठेकेदार के द्वारा कराया गया था परंतु वर्तमान समय में रोड पुरी तरह से उखड़ कर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गयी है, साथ ही पटरी पर अतिक्रमण हो जाने के कारण यातायात में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।ओम प्रकाश यादव ने कहा कि जहां सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को शहर के मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वही ठेकेदारों के द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने के कारण आज प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क मूडिसेमर-कुदारी मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे व पटरी पर ग्रामीणों के द्वारा बालू, गिट्टी के साथ-साथ मवेशियों को बांधे जाने के कारण सकरा हो गई है।जबकि इस मार्ग पर बसे दर्जनों ग्राम पंचायत से प्रतिदिन दर्जनों सवारी व स्कूली गाड़ियों का आवागमन होता है।इस मार्ग से स्थानीय लोगों कम दुरी का सफर करके झारखंड व छत्तीसगढ़ बड़ी सुगमता से आवागमन किया करते हैं।पुन: इस मार्ग का नवीनीकरण व पटरी मुक्त कराया जाना ग्रामीण हित में होगा।इस मौके पर उज्जवल केशरी, डॉक्टर अखिलेश कुशवाहा, विक्रम सिंह, मुकेश कुमार, निगम कुमार, प्रमोद कुमार, सोमनाथ सिंह, फौजदार कुशवाहा, संतोष प्रसाद, मनोज पासवान, ईश्वर सिंह, मनोज यादव, हर्षित चंद्रवंशी, ओमप्रकाश कुशवाहा, विजय यादव, जय मौर्य, सुनील कुशवाहा, फूलचंद यादव सहित दर्जनों लोग गड्ढे व पटरी मुक्त कराए जाने को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया।