विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। क्षेत्र में लगातार बीते तीन दिनों से रात्रि को अघोषित बिजली कटौती के कारण व हल्की बरसात होने से हो रही उमस से बेहाल ग्रामीणों ने जहां शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे सुभाष तिराहे पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी के अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन कर गांधी पार्क में बिजली आपूर्ति के लिए पूरे दिन अनशन किया था वहीं पूरे दिन बिजली नहीं आने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा रात्रि लगभग 9:00 बजे युवा नेता ओम प्रकाश यादव विजय पासवान व लवकुश चंद्रवंशी के नेतृत्व में रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोरदार नारों के साथ बिजली विभाग मुरादाबाद, बिजली विभाग की मनमानी नहीं चलेगी के साथ फूट पड़ा।इस दौरान नाराज ग्रामीण नारेबाजी करते हुए थाने के गेट पर पहुंचे जहां थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद यादव ने ग्रामीणों को शांत कर उनकी समस्या को सुना।तत्पश्चात सेल फोन के माध्यम से उच्च अधिकारियों को बिजली आपूर्ति की समस्या को अवगत कराया।बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों के द्वारा 10 मिनट के अंदर बिजली बहाल किए जाने के बाद एकत्रित नौजवान अपने-अपने घरों को गए।थाना क्षेत्र के अंतर्गत 32 ग्राम पंचायत की बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने के लिए बना केवाल सब स्टेशन पर बीते तीन दिनों से मेन लाइन बाधित किए जाने के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद थी। वहीं दूसरी ओर हल्की बरसात से हो रही उमस के कारण आम जनमानस बेहाल हो गया है जिसके क्रम में शुक्रवार को सुबह सुबाश तिराहे पर व्यापार मंडल अध्यक्ष के द्वारा जोरदार प्रदर्शन कर पूरे दिन गांधी पार्क में क्रमिक अनशन करने के पश्चात थाने पर संबंधित अधिकारी को बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने का ज्ञापन दिया था तथा आपूर्ति बहाल नहीं किए जाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई थी।इसके बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने पर बीती रात्रि लगभग 9:00 बजे गर्मी व उमस से बेहाल सैकड़ो नौजवानों का जत्था मेन रोड व बाजार में भ्रमण कर बिजली विभाग मुरादाबाद, बिजली विभाग की मनमानी नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए थाने पर पहुंचे जहां थाना प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से सेल फोन पर वार्ता कर बिजली आपूर्ति कराए जाने पर लोग अपने-अपने घरों को गए।इस दौरान ओम प्रकाश यादव, विजय पासवान, लव कुश चंद्रवंशी, मन्नू केसरी, रविंद्र जायसवाल, उदय जायसवाल, अभय उपाध्याय, दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, अमरजीत केसरी, हर्षित चंद्रवंशी, अमरेश केसरी सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बिजली की समस्या पर उठाए गए कदम के पश्चात तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने पर मौजूद सैकड़ो नौजवानों ने थाना प्रभारी निरीक्षक की भूरि भूरि प्रशंसा की।