बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खंड बभनी के परिषदीय विद्यालयों आनलाइन माॅनिटरिंग करने के सभी परिषदीय को ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सिम कार्ड बांटे गए।इस सिमकार्ड का उपयोग पूर्व में दिये गये टेबलेट के संचालन में किया जायेगा।टैबलेट के माध्यम से नौ प्रकार की पंजिका को आनलाइन करना है।निःशुल्क सामग्री वितरण, विद्यार्थी उपस्थित,स्टाक, पुस्तकालय एवं खेलकूद, प्रवेश पंजिका, अध्यापक उपस्थिति,पत्र व्यवहार,बाल गणना पंजिका को आनलाइन किया जाना है।बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों का पूरा डाटा अब ऑनलाइन किया जा रहा है।प्रेरणा पोर्टल, दीक्षा एप सहित अन्य एप के माध्यम से बेसिक के स्कूलों का डाटा ऑनलाइन किया गया है।अब सिम मिलने के बाद स्कूलों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग भी तेज होगी।शिक्षकों की उपस्थिति भी ऑनलाइन लगेगी।टेबलेट में सिम पड़ने के बाद सीयूजी नम्बरों की तरह हर स्कूल के नम्बर डाटा बीईओ, बीएसए के पास मौजूद रहेगा।वहीं यह भी बताया जाता है अगर अगला स्कूल समय शुरू होने और स्कूल में अवकाश होने के समय लेख तक सिम के माध्यम से लोकेशन पता चलती रहेगी।स्कूल समय में मानीटरिंग होती रहेगी।टेबलेट के माध्यम से स्कूलों का डाटा तो ऑनलाइन होगा ही साथ ही इससे स्मार्ट क्लास भी चलाई जाएंगी। बताते चलें कि सिम के रिचार्ज का पैसा भी राज्य परियोजना से देने की व्यवस्था है।सहायक लेखाकार विजय कुमार द्वारा सिमकार्ड सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया गया।सिमकार्ड वितरण में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।