विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र के बुटबेढवा में स्थित रेलवे कॉलोनी विढमगंज के इन इलाकों में भीषण गर्मी में लगभग 80 घंटे से ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत आपूर्ति ठप है।इससे रेलवे कॉलोनी व सटे इलाके के ग्रामीणों को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने ऑनलाइन शिकायत करके ट्रांसफार्मर बदलने की मांग भी कर चुके हैं।स्टेशन रोड में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है।इससे पूरे रेलवे कॉलोनी व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति होती है।बीते तीन दिन पूर्व ट्रांसफार्मर धू धू कर जल गया।ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।वहीं बिजली के अभाव में एक तरफ जहां लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, वहीं पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।जिन लोगों ने इनवर्टर लगा रखा है, उसकी बैट्री चार्ज न होने से शोपीस बन गये हैं।मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को इधर-उधर की दौड़ लगानी पड़ रही है।अंधेरे में रहने को विवश हैं।ग्रामीणों ने कहा कि सरकार भले ही 48 घंटे में ट्रासंफार्मर बदलने का दावा कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत इससे परे है। विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्या पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।इस बाबत बिजली विभाग की जेई बाबूनंदन ने सेलफोन पर बताया कि उक्त जले हुए ट्रांसफार्मर की शिकायत मिली है जिसे कागज बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है।प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर आ जाए व लग जाए। उपभोक्ता गौरी शंकर दुबे, गौरी शंकर गुप्ता, कैलाश पासवान, सुनील दुबे, अजय गुप्ता, जय प्रकाश, आनंद, कपिल, संजय शशी, कृष्ण मुरारी, रामचंद्र पासवान, परशू कुशवाहा, छन्नू यादव, दिनेश पासवान इत्यादी ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।