रेनुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। आमतौर पर हम सभी के दिमाग में पुलिस का एक दूसरा चेहरा होता है लेकिन कभी-कभी इसके उलट पुलिस का चेहरा भी दिख जाता है, जब वह किसी की परेशानी को देखकर खुद भी उसकी परेशानी दूर करने के प्रयास में लग जाते हैं।ऐसा ही एक दृश्य पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा मोड़ पर देखने को मिला।मुर्धवा मोड़ से बीजपुर जाने वाले मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने बुधवार की सुबह एक बछड़े को धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।घायल होने के बाद बछड़ा सड़क किनारे तड़प रहा था इस दौरान उधर से गुजर रहे बिड़ला कार्बन के आवासीय परिसर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी रामकुमार पांडेय ने बछड़े को तड़पते हुए देखा तो उनका मन पसीज गया और वह नजदीक स्थित एक डेरी से कुछ भूसा और खाने की सामग्री लेकर आए और उसे दे दिए।कुछ देर में मौके पर पहुंचे यातायात के उपनिरीक्षक उमेश चंद्र वर्मा व कांस्टेबल अनिल कुमार राय ने गौ सेवा में लगे गंगा सेवा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों को इसकी सूचना दी।सूचना पाकर पहुंचे संदीप कुमार शाह ने घायल बछड़े का इलाज किया, इस दौरान मंदिर के पुजारी, यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक व सिपाही ने बछड़े को कसकर पकड़े रहे।इलाज के दौरान वह काफी तड़प रहा था लेकिन इन लोगों ने उसे पकड़कर उसका इलाज कराया और उसे खाने को भूसा व अन्य चीजें दी गई।यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक उमेश चंद वर्मा ने कहा कि हम सभी को बेजुबानों के प्रति दया का भाव रखना चाहिए वह बोल तो नहीं सकते लेकिन यदि हम उन्हें कष्ट में देखते हैं तो जरूर उनकी यथा संभव मदद करनी चाहिए।