रेनुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी स्थित श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया।इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद पटेल ने बताया कि बरसात के दिनों में अपने आसपास एवं घर में पानी इकट्ठा ना होने दे।कुलर, खुले बर्तन खाली पड़े सामानों को उल्टा करके रखें।समय-समय पर तालाबों और आसपास इकट्ठा हुए पानी में पेट्रोलियम का छिड़काव करते रहे। अगर बुखार सर्दी जुकाम खांसी बदन दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और शाम के समय फुल स्लीव के कपड़े पहने।खुद भी मॉस्किटो क्रीम का प्रयोग करें।यहां आए मरीजों का इलाज किया और उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया। पिपरी और रेनूकूट के लोगों ने इसका लाभ लिया।आश्रम संचालक पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन प्रत्येक रविवार को आश्रम परिसर में किया जाता है जहा क्षेत्रीय जनता इसका लाभ लेती है।