बीजपुर (रामबली मिश्रा)
– डीएफओ के आश्वासन के बाद भी कार्यालय के बाहर डटे रहे वन प्रहरी
बीजपुर। जरहा वन रेंज क्षेत्र में कार्यरत दर्जनों सुरक्षा वन प्रहरी वेतन भुगतान के अभाव में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।शनिवार शाम डीएफओ रेनुकूट के बीजपुर आगमन की खबर पर एनटीपीसी आवासीय परिसर के रेंज कार्यालय के बाहर वन प्रहरी घँटों डटे रहे।सभी ने एक स्वर से रेंजर के कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए बकाया वेतन भुगतान की माँग की।मौके पर पहुँचे रेनुकूट वनप्रभाग के डीएफओ स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के आश्वासन के बाद भी रेंज कार्यालय के बाहर वन प्रहरी हंगामा करते रहे। सुरक्षा वन प्रहरी अरबिंद तिवारी, नरेंद्र कुमार, परवेज खां, धन्नूराम, देवकुमार, काशीराम, रामप्रताप, अत्रिलाल, अजित कुमार, राजनारायण, सूरज कुमार, शिवनारायण सहित तीन दर्जन प्रहरियों का आरोप है कि वेतन माँगने पर रेंजर ड्यूटी से हटाने की धमकी देते हैं, जब कि कोई तीस साल तो कुछ लोग दस बारह साल पंद्रह साल से वन विभाग जरहा में निष्ठा से सेवा करते चले आ रहे हैं।आरोप है कि किसी का दो साल तो किसी का छ महीना किसी का एक साल से बेतन बकाया पड़ा है। सुरक्षा वन प्रहरियों ने संयुक्त रूप से हसताक्षरित पत्र मुख्यमंत्री सहित सम्बन्धित अधिकारियों को भेज कर आरोप लगाया है कि हम लोग वेतन के अभाव में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।सुरक्षा वन प्रहरी अजित कुमार ने कहा कि मजबूरी में बेटी की शादी अपनी बाइक बेच कर किया तो बीरू ने बताया कि उसकी बिटिया की शादी तय थी लेकिन पैसे के अभाव में शादी कैंसिल करनी पड़ी।कुछ इसी तरह सूरज का भी हाल है कि पैसा भुगतान के अभाव में परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।दुकानदार सामान देने से मना कर दिया है।कई लोगो के बच्चों की स्कूल में फीस तक जमा नही हुई है।आरोप है कि रेंजर अपने सगे सम्बन्धियों की हाजिरी लगा कर सरकारी खजाने से वेतन भुगतान कर दिए है, इसकी जाँच उच्चस्तरीय स्तर पर अधिकारी करें तो दूध का दूध पानी का पानी साफ हो जाएगा।प्रहरियों ने कहा कि अब हम लोगों की उम्र नही रह गयी है कि कहीं और ड्यूटी कर अपना और परिवार का खर्च चलाएं।ऐसी स्थिति में अगर किसी को ड्यूटी से हटाया जाएगा तो हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हैं।इस बाबत डीएफओ स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मार्च 2023 से 24 तक का लगभग नौ लाख रुपये वेतन दे दिया गया है।सभी को आज बुलाया गया है, मस्टररोल में अगर हाजिरी लगी होगी तो उसका भी भुगतान किया जाएगा।