करमा (उमाकान्त मिश्रा)
– किसी का आभूषण तो किसी का स्टार्टर, अन्य घरों से अनाज चोरी
करमा। राबर्ट्सगंज कोतवाली थानांतर्गत कसया कला गांव मे चोरो के आतंक से लोगो की नींद हराम हो गयी है।एक माह के अंदर एक दर्जन से अधिक चोरी होने के बावजूद एक भी प्राथमिकी दर्ज नही होने से ग्रामीणों मे आक्रोश दिख रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज थानांतर्गत हिन्दुआरी चौकी के कसया कला गांव मे बीती रात चोरो ने अमरजीत पुत्र तनग के घर मे घुसकर उनके पत्नी का आभूषण उठा ले गये।तनग ने बताया कि मेरा लड़का अपने ससुराल गया हुआ है, उसके घर का दरवाजा तोड़कर चोर घर मे घुस कर उसके बाक्स का ताला तोड़कर आभूषण चुरा ले गये।पुनः चोरो ने रामधनी पटेल के घर से स्टार्टर पर हांथ फेरा, श्यामलाल यादव के घर से बोरी मे रखा चावल उठा ले गये।अभी 15 दिन पूर्व जे एस पी डिग्री कालेज से ढेर सारा सामान चोरी हो गया था।कालेज के प्रबंधक डा प्रसन्न पटेल ने बताया कि हमने हिन्दुआरी पुलिस चौकी पर लिखित सूचना दिया पर आज तक न तो चोरी का खुलासा हुआ और न ही प्राथमिकी दर्ज की गयी।कसया कला के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही आधा दर्जन युवक नशे के आदि है, जो हेरोइन व गांजा का सेवन करते है।बेरोजगार होने के कारण आये दिन किसी न किसी के घर चोरिया करते रहते है।एक सप्ताह पूर्व आधी रात को गोलबंद युवकों ने एक गोमती को जबरन खुलवा कर सामान खरीदने को लेकर मारपीट व धमकी भी दिए, उनके खिलाफ भी कोई कार्यवाही नही होने से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है।यह गैंग इतना सक्रिय है कि पकड़े जाने पर मारपीट भी करता है।उक्त गैंग वाले किसी लड़की से महिला थानेदार बनकर मोबाइल पर धमकी भी दिलाते है कि यदि उक्त युवकों के खिलाफ तहरीर दोगे तो हम उल्टा तुम्ही लोगो को जेल मे डाल देंगे।इसके पूर्व मे भी लालता विश्वकर्मा, अभिमन्यु सिंह, पारस सिंह के घरों मे चोरिया हो चुकी है, पर किसी चोरी का खुलासा नही होने एवं नशाखोर मनबढ़ किस्म के युवकों पर कार्यवाही नही होने से उनके हौसले बुलंद होते जा रहे है।हिन्दुआरी पुलिस केवल प्रार्थना पत्र लेकर कोरा आश्वासन देती रही है।ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।