बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। मिर्जापुर-प्रयागराज बार्डर पर जिगना थाना क्षेत्र के चेहरा व मांडा क्षेत्र के बेला गाँव के सामने बीती रात तेज हवा से गिरे पेड़ के नीचे दबकर किशोर की मौत हो गई।कथित रूप से वह रेलवे लाइन में एक ठेकेदार द्वारा मजदूरी का काम करने गया था। उसका साथी भी चपेट में आने से जख्मी हो गया।घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिर्जापुर प्रयागराज सीमा पर रेल लाइन का काम चल रहा है।इस काम में सोनभद्र से आधा दर्जन श्रमिक काम कर रहे हैं।ठेकेदार ने कोई व्यवस्था नहीं दिया तो मजदूरो ने पास के ही आम के बगीचे में डेरा डाल दिया है।रात लगभग ढाई बजे तेज हवा चलने से पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर उक्त मजदूरों में शामिल सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव निवासी 16 वर्षीय संजू कुमार पुत्र इन्द्रदेव बैगा की मौत हो गई जबकि इसी गाँव के 17 वर्षीय रामलाल पुत्र रामबरन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौजूद मजदूरों ने घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।गुरूवार की रात मृतक का शव नधिरा गांव पहुंचा तो परिजनों मे कोहराम मच गया।मृतक नाबालिग होने के बाद भी गरीबी के कारण मजदूरी कर रहा था।मृतक के पिता ने मुआवजा की मांग की है साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।