बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। वन निगम उत्तर प्रदेश के महाप्रबंधक उत्पादन संजय कुमार आई एफ एस ने गुरुवार को रेणुकूट वन प्रभाग के जरहा रेंज का दौरा कर सिरसोती नर्सरी एवम तेंदू पत्ते के फड़ की जानकारी हासिल की।जरहा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह ने बताया की वन निगम प्रमुख आई एफ एस संजय कुमार महाप्रबंधक उत्पादन, वनाधिकारी रेणुकूट स्वतंत्र कुमार, एसडीओ भानेंद सिंह, डीएलएम के साथ तेंदू पत्ते की तुड़ाई के फड़ रजमिलन, डोडहर, नेमना का निरीक्षण किए उसके उपरांत सिरसोती स्थित नर्सरी का अवलोकन किया।निरीक्षण के उपरांत उन्होंने तेंदू पत्ते के तुडान और बरसात के शुरुवात होने तक नर्सरी के पौधों को अधिक से अधिक संख्या में लगाने के आवश्यक दिशा निर्देश अधिनस्थों को दिए।दोनो कार्यो के निरीक्षण के उपरांत उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और संतोष व्यक्त किए।निरीक्षण कार्य के दौरान बन विभाग, वन निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।