म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– बिडला विद्या मंदिर में हुआ अनुसूचित जाति जनजाति सम्मेलन का आयोजन
म्योरपुर। भाजपा शासन काल में गरीबों के साथ आदिवासियों का भी विकास हुआ है।केंद्र की 10 साल की सरकार में आदिवासियों के हित के लिए तमाम योजनाएं लागू की गई जो उन तक सीधे पहुंची।योजनाओं का सीधा लाभ अनुसूचित जाति और जनजाति के समाज को मिला है।उक्त बातें अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष और पुरुष स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रामबाबू हरित ने बिडला विद्या मंदिर में अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए रविवार को कहा।उन्होंने यह भी कहा कि तमाम योजनाओं का संचालन एससी-एसटी के लोगों को केंद्रित कर किया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जो काम नहीं हुए वह वर्तमान की केंद्र और प्रदेश की सरकार ने किया है।भाजपा के बहराइच के सांसद आनंद गोंड ने कहा कि मोदी जी ने जो भी काम किया वह सर्व समाज के हित के लिए किया।कहा कि सरकार में जितने भी विकास के काम हुए वह पिछले 70 वर्षों में नहीं हो सके थे।ओबरा विधायक व समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड ने कहा कि 27 वर्षों तक जो दुद्धी का विधायक रहा उसके द्वारा आदिवासियों का विकास रोके रखा गया।एक जनप्रतिनिधि द्वारा आदिवासियों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया गया है।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को मतदान की अपील करते हुए कहा कि उनके विभाग द्वारा आदिवासियों को वन भूमि पर पट्टे दिए गए जो उनका अधिकार था।इसको बीजेपी ने ही समझा दूसरी सरकारों ने इसे नहीं समझा।सम्मेलन में डॉक्टर धर्मवीर तिवारी, भाजपा प्रत्याशी श्रवण कुमार सिंह, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव गोंड, रामनरेश पासवान, रूबी प्रसाद, सुभाष खरवार, संतोष खरवार, रमेश मिश्रा, सोनाबच्चाअग्रहरी, शारदा खरवार, रामविचार गोंड, गेंना घसिया समेत बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग मौजूद रहे।