बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। बैढन-बीजपुर सड़क मार्ग पर सिरसोती पुराने वन बैरियर के पास से रेंजर जरहा राजेश सिंह ने रविवार सुबह एक बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ कर वन विभाग के पौध रोपड़ कार्यालय सिरसोती में लाकर सीज कर दिया।इस बाबत उनका पक्ष लेने के लिए रेंजर राजेश सिंह से फोन कर जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया की वाहन स्वामी को कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है, अगर नही देते है तो वन अधिनियम की कार्रवाई की जाएगी।उधर ट्रैक्टर मालिक रामबली जायसवाल ने कहा कि हम बैढन एमपी के नदियों से लीज का बालू खरीद कर हाइवा से बैरियर के समीप डंप कराते हैं बाद में अपने ट्रैक्टर से जरूरत मंद लोगों को बेचते हैं।हमने किसी नदी या रिहन्द डैम से बालू खनन या चोरी नही किया है।गौरतलब हो कि वर्तमान समय मे जरहा आजीर नदी, पिंडारी बिच्छी नदी, खम्हरिया और महरिकला के रिहन्द डैम सहित सिरसोती के बरन नदी महुली नदी, बकरिहवा और डुमरचुआ जरहा के बघाडू आदि क्षेत्र में अबैध बालू खनन और परिवहन का धंधा बेलगाम हो गया है।खनन माफिया क्षेत्र में दर्जनों ट्रैक्टर और टीपर से पूरी रात खनन को बेख़ौफ़ अंजाम देने में लगे हुए हैं।कुछ लोग तो बारिश के मौसम में ऊंचे दाम पर बेचने के लिए स्टॉक तक कर रहे हैं।इस बाबत डीएफओ रेणुकोट स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पकड़े गए ट्रैक्टर पर वन अधिनियम की धारा में कार्रवाई की जाएगी।