रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से 27 वर्ष पूर्व पढ़कर निकले छात्र ने यहां अध्ययनरत छात्रों को पीने के पानी के लिए वाटर कूलर मुहैया कराया है, इस बारे में राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 1995 में हाइस्कूल व 1997 में इंटरमीडिएट पास कर के यहां से निकले राजस्थान निवासी आशीष पंवार ने विद्यालय के बच्चों को पीने के लिए वाटर कूलर की सौगात दी है।पूर्व प्रधानाचार्य ने बताया कि पूर्व छात्र ने खुद इस संबंध में विद्यालय से संपर्क कर स्कूल व छात्रों के हित में कुछ मदद करने की बात कही थी, इसके बाद उन्हें एक वाटर कूलर लगाने का सुझाव दिया गया था, सुझाव प्राप्त होते ही उन्होंने तत्काल विद्यालय को वाटर कूलर भेज दिया।पढ़ाई के दौरान उनके पिता हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कार्य करते थे, आशीष पंवार ने कहा कि उन्हें आज भी अपने स्कूल की और शिक्षा दिए हुए गुरुजनों की बहुत याद आती है इसलिए उन्होंने विद्यालय को यह सौगात दी है।विद्यालय में गर्मी के मौसम में छात्रों और अध्यापकों को नार्मल पानी का सेवन करना पड़ता था लेकिन अब वाटर कूलर लग जाने से उन्हें शीतल जल उपलब्ध होगा।विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल राम ने कहा कि इस तरह के छात्र अब नहीं मिलते हैं जो अपने स्कूली जीवन को याद करते हुए वहां से भावनात्मक लगाव रखते हैं।उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्रों से कहा कि उन्हें ऐसे लोगों से प्रेरणा मिलनी चाहिए कि उन्होंने आज लगभग 27 वर्ष बाद भी स्कूल को याद करते हुए विद्यालय का सहयोग किया है।वर्तमान में अशीष पंवार राजस्थान के अजमेर जिला में भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा संचालित हिंदुस्तान मशीन टूल्स में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने कहा कि उनसे जितना भी सहयोग होगा वह यहां के बच्चों के हित में जरूर करते रहेंगे।इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य बुलबुल मिश्रा, कुलदीप सिंह यादव, राजेश्वर मिश्रा, बच्चे लाल यादव, उमेश चंद्र, डॉ मृदुल कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र व अध्यापक मौजूद रहे।