बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– केवाईसी नहीं हुआ तो रूक जाएगी सब्सिडी
बभनी। घरेलू गैस सिलेंडर के ग्राहकों को ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक-नो योर कस्टमर) कराना अनिवार्य कर दिया गया है।लंबे समय से सर्वे नहीं होने से ग्राहकों की सूची अपडेट नहीं हुई है।इसे देखते हुए सभी एलपीजी एजेंसियों के संचालकों को पेट्रोलियम कंपनियों ने यह निर्देश दिया है।बभनी एचपी एलपीजी वितरक अखिलेश गुप्ता ने बताया कि उज्जवला ग्राहकों के बाद अब सामान्य गैस कनेक्शनों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है।ई केवाईसी नहीं हुआ तो गैस रिफिलिंग रूक जाएगा।इसलिए रसोई गैस के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य हो गया है।केवाईसी न होने से सब्सिडी भी मिलने में दिक्कत होगी।श्री गुप्ता ने बताया कि ई-केवाईसी नहीं कराने वाले ग्राहकों को सब्सिडी मिलने में परेशानी होगी।उन्होंने रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं से अपील किया है कि जल्द से जल्द नजदीकी केंद्र पर पहुंच कर केवाईसी कराए जिससे सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा मिल सके।