ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। नगर के किड्स केयर इंग्लिश स्कूल में बुधवार को नर्स डे के अवसर पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।इस दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापको, अध्यापिकाओं एवं लायंस क्लब ने नर्सों से उनके काम के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके समाज सेवा में योगदान की प्रशंसा की।स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने नर्सों के महत्व को गौरवान्वित किया और उनके समर्पण का सम्मान किया।इस समारोह में अध्यापिकाओं ने नर्सों से फर्स्ट ऐड से सम्बन्धित सवाल किये और उनके लिए विशेष प्रतिष्ठा साक्षरता दिखाई।स्कूल की ओर से इस समारोह का आयोजन करने वाली सभी टीमों का स्कूल की डायरेक्टर मैम जसकीर्ति तनेजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।विद्यालय के प्रबंधक सत्यपाल सिंह तनेजा ने विद्यालय में आई हुई सभी नसों को धन्यवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता, लायंस क्लब के अध्यक्ष कृष्ण केसरी, सेक्रेटरी अश्वनी मिश्रा, एमजेएफ अमित सेठ, लायन दिनेश केसरी, सेवानिवृत्त मैट्रन ए वर्गीज, मैट्रन सुधा कुमारी, आशा सिंह और उषा एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रही।