विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। आगामी 13 मई को झारखंड राज्य में होने वाले मतदान के मद्देनजर डीआईजी आरपी सिंह ने बुधवार को विंढमगंज व झारखण्ड बॉर्डर का निरीक्षण किया।डीआईजी आरपी सिंह ने बॉर्डर पर चेकिंग करने के लिए लगे बैरियर पर तैनात संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से निगरानी करने हेतु कई पहलुओं पर निर्देशित किया।तत्पश्चात बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर झारखंड राज्य के नगर ऊंटारी थाना अंतर्गत 32 मन सोने से निर्मित बाबा बंशीधर का दर्शन करने के लिए रवाना हुए।बॉर्डर पर निरीक्षण के दौरान डीआईजी आरपी सिंह ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जाना तथा मुडिसेमर ग्राम पंचायत में लगे बैरियर व थाने से सटे लगे बैरियर का सूक्ष्मता पूर्वक निरीक्षण किया।बॉर्डर पर लगे बैरियर पर निगरानी करने वाले संबंधित अधिकारियों से आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए।साथ ही साथ असामाजिक तत्वों पर भी गहन निगरानी रखने की बात कही।इस मौके पर क्षेत्राधिकार दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी, क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर यादव सहित कई इंस्पेक्टर व दरोगा मौके पर मौजूद थे।