बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क पर मानकों की अन्देखी किया जा रहा है।ठेकेदार के मनमानी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।दो किमी सड़क छ माह से निर्माणाधीन है।अब छ माह बाद काम लगा तो मानकों की अन्देखी किया जा रहा है।आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।विकास खण्ड बभनी के चपकी गांव में रामप्रीत जायसवाल के घर के पास से शक्तिदाई धाम होते जवाहिर बियार के घर तक दो किमी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।सड़क लोकनिर्माण विभाग द्वारा छ माह से बनाई जा रही है।छ माह बाद भी सड़क नहीं बन पाई।ठेकेदार छ माह पहले गिट्टी गिराकर चलते बने।सड़क पर न पानी डाला गया न ही मशीन चलायी गई।अब फिर ठेकेदार गिट्टी गिराकर काम कर रहे हैं।गिट्टी बिछाने में ठेकेदार विभाग के मानकों की खुले आम धज्जियां उडा रहे हैं।आक्रोशित ग्रामीण रामू बियार, सुरेश रवानी, विरेन्द्र जायसवाल, बुद्धु कनौजिया, लालबाबू, सुखलाल विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, कलन्दर यादव ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्र सिंह ने विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।विभाग की निगरानी पर बनने वाली सड़क पर अधिकारियों का पता नहीं है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी नहीं बन्द कराई गई तो काम को बन्द करा दिया जाएगा।
खराब सड़क की चपेट मे आकर किसान का टूटा हाथ
बभनी। चपकी गांव निवासी कलन्दर यादव ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की ही।छ माह से छोड़ कर रखी सड़क के निर्माण न कराने के कारण घर जाते समय गिर पड़े और हाथ टूट गया।उन्होंने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि मुआवजा नहीं दिया गया तब मजबूर होकर निर्माण विभाग व ठेकेदार के खिलाफ कानूनी मदद लेंगे।