कोन (मिथिलेश जायसवाल)
कोन। नवसृजित विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा व बागेसोती में हर घर नल योजना के तहत कार्यदायी संस्था द्वारा अभी तक पाईप लाइन व नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है जो कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है।हर घर नल योजना मार्च 2024 तक का शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य था किन्तु कार्यदायी संस्था के उदासीनता के कारण प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सपनों को चकनाचूर किया जा रहा है।इसी क्रम में बतातें चलें कि ग्राम पंचायत कचनरवा के असनाबांध, नरोईयादामर्, मधुरी, आदि फ्लोरोसिस प्रभावित क्षेत्र है जहाँ पानी में आयरन, फ्लोरोसिस की मात्रा अधिक होने से लोगों के दाँत पीले व हड्डियां कमजोर होती जा रही हैं।इससे प्रभावित होकर पूर्व में कई लोग काल के मुँह में समा चुके हैं।इस संबंध में पूर्व में कई समाजसेवियों व स्वयंसेवी संस्था ने समय समय पर आवाज उठाया था जिसके क्रम में सरकार द्वारा पंचायत स्तर से जगह जगह बोरिंग कराकर वाटर टैंक निर्माण के साथ पम्प भी लगवाए गये थे व कुछ हैंडपंपो में वाटर फिल्टर प्लांट भी लगवाया गया था जो देखरेख के अभाव में लगभग ध्वस्त हो गए जिसे ग्रामीणों में काफी आक्रोश ब्याप्त है।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कचनरवा के मेन बाजार, असनाबांध, बड़ाप्, बरवाहीखोली आदि जगहों पर नल कनेक्शन का कार्य पूरा नहीं हो सका जो कि आजके बढ़ते तापमान से गर्मी में बेहताशा वृद्धि हो रही है जिससे पानी का स्तर नीचे खिसकने लगा है।ज्यादातर हैंडपंप पानी छोड़ना शुरू कर दिये है जो कि लोगों के जीवन के लिए मुसीबत बन गयी है। पूछने पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रभारी द्वारा पाईप लाइन डैमेज व सोन नदी में जल स्तर कमी होने के साथ क्षेत्र लम्बा होने की बातें कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है, वहीं दूसरी ओर नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा पाईप लाईन व ज्यादातर नल कनेक्शन पूर्ण दिखा दिया गया।वहीं ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था के ऊपर आरोप लगाया है कि अभी तक पंचायत स्तर पर पाईप लाइन व नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।जगह जगह पाइप खुले पड़ें है व नल कनेक्शन पूरा नहीं किया गया।क्षेत्र के राजेंद् सिंह ने बताया कि यह इलाका आदिवासी बाहुल्य के साथ पिछड़ा होने के कारण इन आदिवासियों को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ से कोसों दूर है, जल है तो जीवन है जल है तो कल है।इसके अलावा ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला असनाबांध, मेन बाजार, बड़ाप्, बरवाहीखोली आदि जगहों पर नल कनेक्शन पूरा न होना व जलापूर्ति न होना यहाँ के स्थानीय लोगों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है।आखिर लोगों के मन में सवाल उठता है कि जलापूर्ति व नल कनेक्शन के लिए जिम्मेदार कौन है जिसे अपनी समस्या सुनाएँ तो उसका हल निकल सके।ग्रामीणों की मानें तो ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला असनाबांध, बड़ाप, भेलवाखाडी, मेन बाजार सहित अन्य जगहों पर नल कनेक्शन व पानी सप्लाई नहीं किया जाता है इसके अलावा ग्राम पंचायत बागेसोती के सिंगा, डुबवा आदि व ग्राम पंचायत पिपरखाड, किशुनपुरवा आदि जगहों पर नल कनेक्शन पूरा नहीं हो सका। जिसके क्रम में आज सुबह तड़के वरिष्ठ समाजसेवी वन समिति अध्यक्ष विहारी प्रसाद यादव की अगुुवाई में ग्राम पंचायत कचनरवा के प्राथमिक विद्यालय पर जलापूर्ति व नल कनेक्शन को लेकर कार्यदायी संस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य/भाजपा बूथ अध्यक्ष सुदर्शन पनिका, विहारी प्रसाद यादव, राजेंद्र सिंह, विहारी बैगा, अखिलेश सिंह, नेपाली, बसंत, जीरा देवी, कलावती देवी, लीलावती देवी, बिफ्नी देवी आदि सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल नल कनेक्शन व जलापूर्ति कराने की मांग की है।