करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। करमा थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में निर्माणाधीन पुलिया की वजह से हर दिन लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा है।शनिवार को एक डीसीएम की वजह से घण्टों जाम लगा रहा।एक तो भीषण गर्मी और ऊपर से निजी बस व सरकारी बसों के जाम में फंस जाने से स्थिति बेहद खराब हो गयी।भीषण गर्मी में लोग पसीना बहाते दिखे।बस के यात्री गर्मी से बेहाल नजर आए।इस दौरान लोगों का गुस्सा भी दिखा।कुल मिलाकर जाम की यह कोई नई समस्या नहीं है लेकिन लोगों की परेशानियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को जाम से निजात दिलाने की तरफ सोचना चाहिए ताकि भविष्य में किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके।मिर्ज़ापुर रॉबर्ट्सगंज मार्ग पर पाँच स्थानों की पुलिया का चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें से सिर्फ राजगढ़ बकहर नदी पर बन रही पुलिया का निर्माण कार्य ही प्रगति पर बाकी सभी पर सिर्फ खुदाई करके छोड़ दिया गया है जिससे आयेदिन लोगों को जाम के झाम से रूबरू होना पड़ता है।सप्ताह भर पूर्व करमा में एक भारी भारी भरकरम ट्रेलर की वजह से भीषण जाम लग गया था। जिसमें सरकारी बसों के साथ स्कूल बसें भी घंटों जाम में फसे रहे।अभी मौसम ठीक है किंतु अभी बारिश मौसम सर पर है ऐसे में अगर पुलिया का निर्माण कार्य अतिशीघ्र नहीं कराया गया तो बरसात के सीजन में यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो सकता है क्योंकि जिस तरह से डायवर्जन रुट बनाया गया है तेज बारिश में दरक जाने का डर बना रहेगा।