बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद परियोजना में एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों हेतु एनटीपीसी रिहंद से वाराणसी के लिए बुधवार को एसी बस सेवा का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख रिहंद पंकज मेदीरत्ता नें सह अतिथियों के साथ फीता काटकर किया।यह एसी बस सेवा एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को सुविधा प्रदान करेगी।इस बस सेवा के माध्यम से कर्मचारियों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।यह बस सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार तक चलेगी।बस एनटीपीसी रिहंद से सुबह 7 बजे चलकर मुर्धवा मोड़ होते हुए दोपहर 1 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी।वापसी में वाराणसी एयरपोर्ट से 3 बजे चलकर रिंहद रात 9 बजे पहुंचेगी।कार्यक्रम के दौरान, परियोजना प्रमुख पंकज मेदीरत्ता ने कहा कि यह बस आधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्तापूर्ण है। इसके माध्यम से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक परियोजना देवदत्त सिन्हा, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण संजय असाटी, महाप्रबंधक एडीएम एस एस प्रधान, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन बृज किशोर पाण्डेय, प्रबन्धक मानव संसाधन धर्मेंद्र कुमार गिरि, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, यात्रीगण आदि उपस्थित रहे।