ऐपल आईफोन खरीदने का मन तो लगभग सभी लोगों का करता है, लेकिन हर महंगी कीमत के चलते हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है. लेकिन अगर आपको ये पता चले कि सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका दिया जा रहा है तो कैसा रहेगा आपका रिएक्शन. दौड़ पड़ेंगे न आप भी नया आईफोन खरीदने. जी हां ऐपल आईफोन 14 को अमेज़न पर काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. भले ही इस सीरीज़ के बाद कंपनी आईफोन 15 सीरीज़ को लॉन्च कर चुकी है, लेकिन अभी भी ये अच्छे-अच्छे एंड्रॉयड फोन को टक्कर देता है. अमेज़न से खरीदारी करने पर ग्राहकों को कई तरह के बैंक ऑफर डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस ऑफर दिया जा रहा है. आइए जानते हैं फुल डिस्काउंट ऑफर और इसकी कीमत के बारे में….
iPhone 14 अमेज़न पर 58,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि, अगर आपके पास ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड या SBI क्रेडिट कार्ड है, तो आप फोन पर मिनिमम 3000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आप नए iPhone 14 पर 27,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.
हालांकि, डिस्काउंट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है. अगर आपको एक्सचेंज पर अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है तो ये डील आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है.
खास हैं इस आईफोन के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Apple iPhone 14 रियर और फ्रंट में ग्लास है और फ्रेम के लिए एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है. इस आईफोन में 6.1 इंच का कॉम्पैक्ट सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन है, जिसका रेजोलूशन 1170 x 2532 पिक्सल है. स्क्रीन में डॉल्बी विजन सपोर्ट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें सिरेमिक शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है.
ये भी पढ़ें- कटे हुए चार्जर के तार से फोन चार्ज करना सही होता है या गलत? सच से अनजान हैं 90% लोग
कैमरे के तौर पर आईफोन 14 के रियर में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलते हैं, वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें Apple का A15 Bionic प्रोसेसर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें तेज़ इंटरनेट के लिए 5G, साथ ही वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए लाइटनिंग पोर्ट को सपोर्ट मिलता है.
.
Tags: Apple, Iphone, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 07:27 IST