मेटा के स्वामित्व वाला वॉट्सऐप एंड्रॉयड के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसमें यूजर को एक खास फिल्टर की सुविधा मिलेगी जो चैट टैब से उनके फेवरेट लिस्ट तक तुरंत पहुंच सुनिश्चित करेगा. WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर ऐप के भविष्य के अपडेट के लिए तैयार किया जा रहा है. इस नए चैट फिल्टर के साथ, यूज़र्स को अपने फेवरेट कान्टेक्ट्स और ग्रुप के साथ चैट तक आसानी से पहुंचने और उन्हें प्राथमिकता देने की सुविधा मिलेगी.
रिपोर्ट के अनुसार, यह नया टूल यूजर को अपने खास कान्टेक्ट्स और ग्रुप्स को फेवरेट के तौर पर मार्क करने की अनुमति देगा, जिससे जरूरी चैट को प्रायोरिटी देना और उन लोगों तक पहुंचना आसान हो जाएगा जिनके साथ वे अक्सर जुड़ते हैं.
इस बीच, वॉट्सऐप कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को एंड्रॉयड पर स्टेटस अपडेट पर तुरंत रिएक्शन देने की अनुमति देगा. ‘क्विक रिएक्शन फीचर फॉर स्टेटस अपडेट’ के साथ यूजर्स स्टेटस अपडेट पर तुरंत रिएक्शन दे सकेंगे. ये रिएक्शन कन्वर्सेशन थ्रेड की बजाय स्टेटस स्क्रीन पर होंगे.
Photo: WABetaInfo
नंबर सेव करने की जरूरत नहीं…
इसके अलावा वॉट्सऐप पर इन-ऐप डायलर की टेस्टिंग की जा रही है. इससे यूजर्स मैसेजिंग ऐप से सीधे कॉल्स कर पाएंगे. इस फीचर के ज़रिए यूजर्स की सभी कॉलिंग और मैसेजिंग जरूरतों के लिए वन-स्टॉप सॉलूशन देने की कोशिश करना है. आइए जानते हैं इस बारे में बाकी डिटेल.
ये भी पढ़ें- कटे हुए चार्जर के तार से फोन चार्ज करना सही होता है या गलत? सच से अनजान हैं 90% लोग
वॉट्सऐप के नए फीचर्स ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप ने इन-ऐप डायलर को अपने लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉयड वर्जन 2.24.9.28 अपडेट में पेश किया है. अगर ये फीचर आ जाता है तो ऐसा मुमकिन है कि किसी के भी नंबर पर वॉट्सऐप पर डायरेक्ट कॉल की जा सकेगी और उसके नंबर को फोन में सेव करने की जरूरत नहीं होगी.
(इनपुट-IANS से)
.
Tags: Whatsapp
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 10:08 IST