बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– नौ माह से सोलर आर ओ प्लान्ट खराब
– मामला डूभा ग्राम पंचायत का
बभनी। विकास खण्ड बभनी के डूभा गांव में सोलर आरओ प्लान्ट नौ महीने से खराब है।ग्रामीणों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।आक्रोशित ग्रामीणों ने बाल्टी लेकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आर ओ प्लान्ट नहीं बनवाया गया तो आन्दोलन को बाध्य होंगे।बभनी विकास खण्ड के डूभा गांव में भगवान दास के घर के समीप लगा आरओ प्लान्ट नौ महीने से खराब है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को खराब पड़े आर ओ प्लान्ट पर पहुंच कर प्रदर्शन किया।ग्रामीण हरिदास, रजवंती, भगवान दास, धन सिंह, रामदयाल, गुड़िया, पनपत्ती, अनिल, उर्मिला, बसंती, राम सुंदर, मानमती, दिल मोहनी ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व भगवान दास के घर पास सांसद निधि से आर ओ प्लांट लगा था।जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके लेंकिन नौ माह से आरओ प्लान्ट खराब है लेकिन विभाग सुध नहीं ले रहा है।बतादे कि गर्मी के कारण लोगों को पेयजल के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।जबकि सरकार ने लाखों खर्च कर आरओ प्लान्ट लगाया है लेकिन देख रेंख न होने कारण योजना ग्रामीणों के लिए सफेद हांथी साबित हो रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।