ऐप पर पढ़ें
यूपी के अमरोहा में पुत्रवधू के साथ वोट डालने के बाद बुजुर्ग महिला की मतदान केंद्र के भीतर मौत हो गई। अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। घटना शहर के मोहल्ला शिवद्वारा की है। यहां स्व.शफीक अहमद का परिवार रहता है। उनके परिवार में 70 वर्षीय पत्नी अमीना खातून के अलावा दो बेटे शमीम, यामीन और तीन बेटियां हैं। दोनों बेटे दिल्ली में रहकर काम करते हैं। शुक्रवार को अमीना खातून पुत्रवधू नूरजहां व दूसरी रिश्तेदार महिलाओं के साथ मोहल्ले में ही प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र के बूथ नंबर 35 में वोट डालने गई थीं। ईवीएम का बटन दबाने के बाद वह अचानक गश खाकर गिर पड़ीं।
मतदान कार्मिकों ने मुंह पर पानी डालकर उन्हें होश में लाने का प्रयास किया लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। पुलिसकर्मियों ने फौरन ही मतदान केंद्र में मौजूद डॉक्टर को बुलाया। नब्ज देखकर डॉक्टर ने अमीना खातून मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक करीब सात महीने पहले अमीना खातून के पति शरीफ अहमद की भी मृत्यु हो गई थी। सीओ सिटी अरुण कुमार के मुताबिक मतदान केंद्र में ही अमीना खातून की मृत्यु हुई है। इसका कारण हार्ट अटैक बताया गया है। वहीं, परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम से इनकार कर शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। डीएम राजेश कुमार त्यागी ने भी महिला की मौत पर अफसोस जताकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी।