नई दिल्ली. आज का समय टेक्नोलॉजी का है. दफ्तर के काम से लेकर स्कूलों में पढ़ाई तक लैपटॉप या कम्प्यूटर की मदद से होती है. लेकिन, टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ ही साइबर अपराध का खतरा भी बढ़ा है. आपके कम्प्यूटर में ज्यादातर वायरस बिना आपकी सहमती के इंस्टॉल कर दिए जाते हैं. इसके बाद अपराधी सीक्रेट तरीके से आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखते हैं, आपकी निजी जानकारियों को एक्सेस करने की कोशिश करते हैं और फिर फ्रॉड करते हैं. ऐसे में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि आपको हम यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आप ये पता कर पाएंगे कि कहीं आपके पीसी कोई वायरस तो नहीं घुस आया.
सिस्टम में वायरस होने पर दिखते हैं ये संकेत:
- आपकी फाइल्स और ऐप्स ओपन होने में समय लेने लगेंगे और कम्प्यूटर की परफॉर्मेंस स्लो हो जाएगी.
- लगातार पॉप-अप्स और स्पैम दिखाई देने लगेंगे.
- आपका लैपटॉप लॉक हो जाएगा और आप इसे एक्सेस नहीं कर पाएंगे. ऐसा मैलवेयर की वजह से हो सकता है.
- होमपेज पर दिखने लगेंगे चेंज.
- अननोन प्रोग्राम आपके सिस्टम पर होने लगेंगे ऑन.
- आपके मेल अकाउंट से भेजे जा सकते हैं बल्क ई-मेल.
- सिस्टम का सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर हो सकता है डिसेबल.
- लैपटॉप की बैटरी तेजी से खत्म हो सकती है.
- आपका सिस्टम लगातार क्रैश हो सकता है और स्क्रीन फ्रीज हो सकती है.
ये भी पढ़ें: WhatsApp में जल्द आ सकता है ये काम का फीचर, इस बड़ी दिक्कत से बच जाएंगे यूजर्स
कम्प्यूटर से ऐसे हटाएं वायरस:
आपको बता दें कि मैक या पीसी से वायरस हटाना संभव है, लेकिन यदि मामला गंभीर हो गया हो, तो इसके लिए एक्सपर्ट की जरूरत होगी. बाकी सामान्य स्थितियों में ये तरीके अपनाएं.
- डाउनलोड करें एंटीवायरस या एंटी-मैलवेयर टूल.
- इंटरनेट से सिस्टम को करें डिस्कनेक्ट और सेफ मोड में करें एंटर.
- डिवाइस में खतरनाक ऐप्स को चेक करने के लिए टास्क मैनेजर को ओपन करें.
- अपने एंटीवायरस को ऑन करें और कम्प्यूटर में वायरस को स्कैन करें.
- cache को क्लियर करें और सिस्टम को अपडेट करें.
.
Tags: Tech Knowledge, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 11:08 IST